LOADING...
Mehroni-Tikamgarh Road, Lalitpur, Uttar Pradesh 284403Grievance | Library

दिनाँक 05.09.2022 को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ” DiGI SHAKTI ” के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि श्री चंद्रशेखर पंथ जी , विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान मसौरा कलाँ श्री मनोहर कुशवाहा जी , श्री वारिस द्विवेदी जी , सहायक प्रोफेसर , रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय , ललितपुर , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री उमेश तिवारी जी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि / विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र का अनावरण , माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । छात्राओं ने माँ सरस्वती वंदना , स्वागत गीत , शिक्षक दिवस पर कविताएं प्रस्तुत की । इस अवसर पर अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके संस्थागत छात्र- छात्राओं के अतिरिक्त जनपद स्तरीय तीन डिप्लोमा इन फॉर्मेसी संस्थाओं के कुल 253 छात्र- छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये । मुख्य अतिथि / विशिष्ट अतिथियों ने छात्र- छात्राओं को संबोधित किया ।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य इं0 धीरेंद्र सिंह यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये । इस अवसर पर टैबलेट वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी इं0 रूपेंद्र कुमार के अलावा इं0 दीप्ति वर्मा , इं0 शिवानी तिवारी , इं0 बृज किशोर मौर्य , डॉ0 विवेक कुमार तोमर , डॉ0 अभिनव कुमार त्रिपाठी , कु0 ऊषा साहू , कु0 नगमा , विनोद कुमार रजक , अरविंद राठौर , राजेश कुमार , रजत गिरी , दीपक कुमार , मालती देवी एवं नीलेश मिश्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन इं0 अनुज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया ।